तकनीकी सलाहकार

तकनीकी सलाहकारों (टीएज़) को 20 दिसम्‍बर, 2011 को आयोजित गसब की 24वीं बैठक के दौरान व्‍यापार के अनुमोदित नियमों के प्रावधानों के अनुसार सरकारी लेखांकन मानक सलाहकार बोर्ड (गसब) द्वारा मनोनित किया गया था।

तकनीकी सलाहकार गसब की बैठकों के दौरान बोर्ड के सदस्‍यों की सहायता तथा सदस्‍यों के विचारों को प्रस्‍तुत करने में नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करते हैं। तकनीकी सलाहकारों का संस्‍थान गसब सचिवालय के सदस्‍यों के साथ ही साथ अन्‍य सदस्‍यों के बीच निरन्‍तर बातचीत तथा विचारों के आदान-प्रदान में सहायता करता है। गसब सदस्‍यों द्वारा मनोनित वर्तमान तकनीकी सलाहकार हैं:-

क्र. सं.

नाम व पदनाम

ई-मेल पता

1 श्री दीपक कपूर
महानिदेशक (वाणिज्यि)- II, भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक का कार्यालय

kapoorD[at]cag[dot]gov[dot]in


2 सुश्री संचिता शुक्ला
संयुक्त सीजीए, लेखा महानियंत्रक (सीजीए)
3 श्री रजत अग्रवाल
संयुक्त निदेशक वित्त (सीसीए), रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय
rajat[dot]agarwal91[at]gov[dot]in
4 सुश्री दर्शना मोमाया डबराल
वरिष्ठ डीडीजी (पीएएफ),डाक विभाग
srddgpaf[at]indiapost[dot]gov[dot]in
5 श्री धर्मेंद्र कुमार सिंघल
डीडीजी (प्रशिक्षण), एनआईसीएफ, संचार मंत्रालय, दूरसंचार विभाग
6 डॉ. शिवल्ली मल्होत्रा ​​चौहान
आईडीएएस, संयुक्त सीजीडीए,रक्षा लेखा महानियंत्रक का कार्यालय
shivalli[dot]chouhan[at]nic.in
7 श्री सुनील भागवत चौधरी
निदेशक (बजट), आर्थिक मामलों का विभाग,वित्त मंत्रालय
sunil[dot]chaudhari08[at]nic[dot]in
8 श्री सुभाष चंद
महाप्रबंधक, आरबीआई।
schand[at]rbi[dot]org[dot]in
9 थिरु. प्रतीक तायल
उप सचिव (बजट, तमिलनाडु सरकार
tn.dsbudget[at]gmail[dot]com
10 श्री अदिति कुमार त्रिपाठी
(मध्य प्रदेश वित्त सेवा), निदेशक, स्थानीय निधि लेखा परीक्षा, मध्य प्रदेश
11 डॉ. सत्य प्रिय रथ
निदेशक (बजट)-सह-अतिरिक्त सचिव, वित्त विभाग,ओडिशा सरकार
12 श्री सुरिंदर कौर
संयुक्त निदेशक, (एफ एंड ए), डीपीईडी ,वित्त विभाग, पंजाब सरकार
Pbdisinvest33[at]gmail[dot]com
13 सीए. केमिशा सोनी, एफसीए kemisha288[at]yahoo[dot]com
kemishasoni288[at]gmail[dot]com