भारत सरकार वित्तीय रिपोर्टिंग मानक (आईजीएफआरएस)
भारत में सरकारी लेखा, लेखांकन के नकदी आधार का अनुसरण करता है। भारत सरकार के सहयोग से भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक द्वारा गठित सरकारी लेखांकन मानक सलाहकार बोर्ड (गसब) संघ एवं राज्यों में लेखाकंन के प्रोदभवन के आधार में पारगमन के लिए काम कर रहा है। नकदी से प्रोदभूत लेखांकन के आधार पर परिवर्तन का कोई भी निर्णय अनिवार्य रूप से संवैधानिक प्रावधानों के तहत भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक की सलाह पर भारत के राष्ट्रपति के एक निर्णय के आधार पर लिया जाएगा। हालांकि, संघ और राज्य स्तर पर प्रोदभूत लेखांकन में पारगमन के लिए प्रायोगिक अध्ययन एवं अनुसंधान प्रयासों में मदद के लिए प्रोदभूत आधार पर लेखांकन ढाँचा और लेखांकन मानकों की आवश्यकता है। प्रायोगिक अध्ययनो एवं गतिविधियों के पैमाने को सुविधजनक बनाने में, गसब ने नकदी आधार मानकों के साथ प्रोदभूत आधारित लेखांकन मानकों को विकसित करने का निर्णय लिया है। प्रोदभूत आधारित मानक 'भारत सरकार वित्तीय रिपोर्टिंग मानकों' (आईजीएफआरएस) के तहत जारी किये जाते हैं।
प्रोदभूत आधारित मानक प्रोदभूत लेखांकन पर प्रायोगिक अध्ययन हेतु प्रारंभिक सिफारिश के रूप में जारी किये जाते है और भारत सरकार द्वारा अधिसूचना की प्रभावी तिथि से अनिवार्य होंगे।