सरकारी लेखांकन मानक सलाहकार बोर्ड (गसब) का मिशन सरकारी लेखाकरण और वित्‍तीय रिपोर्टिंग के मानदण्‍डों में सुधार करने के मद्देनज़र लेखांकन की नकदी प्रणाली हेतु भारतीय सरकारी लेखांकन मानकों (आईजीएएसएस) तथा लेखांकन की प्रोदभूत प्रणाली के लिए भारतीय सरकारी वित्‍तीय रिपोर्टिंग बोर्ड (आईजीएफआरएस) का निरूपण और सिफारिश करना है। जिससे निर्णय लेने तथा सार्वजनिक जवाब देही की गुणवत्‍ता में बढोतरी होगी।